
मिर्ज़ापुर ब्लेड हमलाकांड के मुख्य आरोपी अब्दुल उर्फ सैफ का शव कल गंगानदी में उतराया हुआ पुलिस को मिला था, आज उसके पोस्टमार्टम के दौरान उसके घर रामबाग कुरैशनगर से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक पूरे रास्ते चप्पे चप्पे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे, कई पुलिस अधिकारी सहित हजारों की संख्या में पूरे शहर क्षेत्र में जगह जगह पुलिस बल तैनात किए गए थे, मुख्यरूप से वासलीगंज, तरकापुर, रामबाग, पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील रहा ,


