
मिर्ज़ापुर थाना करता कोतवाली क्षेत्र के गणेशगंज में ब्लेड से युवती पर हमला करने के मुख्य आरोपी अब्दुल उर्फ सैफ आज पूरे मुस्लिम रीतिरिवाज के साथ टेढ़वा कब्रिस्तान में सुपुरदेख़ाक किया गया, इस दौरान पूरा कब्रिस्तान क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा, ब्लेड हमलाकांड के मुख्य आरोपी अब्दुल उर्फ सैफ का शव कल रामबाग महर्षि स्कूल के पीछे गंगानदी में उतराया मिला था, आज उसके शव का पोस्टमार्टम होने के बाद कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच पूरे मुस्लिम रीतिरिवाज के साथ टेढ़वा कब्रिस्तान में सुपुरदेख़ाक किया गया ,


