यूपी के अलीगढ़ थाना मडराक में एक ऐसा मामला आया की रिश्ते शर्मशार हो गए, जिस बेटी की 16 अप्रैल को बारात आनी थी, उसकी शादी से पहले बेटी की मां यानी सास अपने दामाद के साथ घर मे रख्खी नगदी, व सारे जेवरात लेकर फरार हो गई, ये घटना ने पूरे इलाके में चर्चा बनकर छाई हुई है, जिस युवती की शादी 16 अप्रैल को तय हुई थी, उसकी बारात आती इससे पहले ही युवती की मां ने दामाद को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया, बीती रात दोनों मिलकर घर के लाखो की नकदी और कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए, 8 दिन बाद लड़की की बारात आनी थी, उससे पहले सांस अपने दामाद संग फरार हो गयी, इस घटना के बाद से लड़की के परिवार सदमे में चले गए है, मिली जानकारी के अनुसार होने वाले दामाद ने अपनी सास को मोबाइल गिफ्ट किया था, दोनों चोरी-छिपे बातें करते थे, किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी की दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया है, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ,