मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर GRP दरोगा द्वारा नवमी पर कानपुर से माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दर्शन पूजन करने परिवार संग आये दर्शनार्थी को एक दरोगा द्वारा पीटने के मामले में एसएसपी जीआरपी अभिषेक यादव ने जांच का आदेश दिया, दरसल नवमी के दिन कानपुर से पूरे परिवार के साथ दर्शन करने आई महिला दर्शनार्थी के पिता को जीआरपी दरोगा द्वारा पीटते देख बेटी ने मना किया तो उसे भी जमकर लात घुसो से मार पीट जख्मी कर दिया था, पूरे घटना का एक महिला द्वारा मोबाइल से वीडियो बना रही थी उसका मोबाइल छीनकर वीडियो डीलिट कर मोबाइल भी छीन लिया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वायरल वीडियो को SSP जीआरपी अभिषेक यादव ने संज्ञान लेते हुए जाँच का आदेश दिया है, यह जानकारी GRP. सीओ प्रयागराज के द्वारा दी गयी ,