मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्रि के महाअष्टमी यानी महानिशा की रात्रि तांत्रिकों के लिए शुभ माना जाता है, आज ही के दिन तंत्र मंत्र से पूजा का तांत्रिक बलि भी दिया करते है, महानिशा की रात्रि को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा पुलिस टीम के साथ विंध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी, अष्टभुजा मंदिर व काली खोह मंदिर के साथ साथ मां तारा देवी शक्ति पीठ मंदिर का भ्रमण किया, तो वही इन क्षेत्रों में महानिशा की रात्रि को देखते हुए, नाइट विजन कैमरा से नजर रख रही है, आज महाअष्टमी यानी महानिशा की रात्रि है जो तांत्रिकों के लिए शुभ माना जाता है, आज ही के दिन मां तारा देवी मंदिर परिसर व गंगाघाट पर दूर दूर से तांत्रिक तंत्र साधना करने विन्ध्याचल आते है, जहा तांत्रिक तंत्र मंत्र से पूजा कर अपने मंत्र को जगाते है, बहुत से तांत्रिक महानिशा की रात्रि तंत्र मंत्र के साथ बलि भी दिया करते है, जिसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा काफी सतर्क है, तांत्रिकों पर सतर्क नजर रखने के लिए बाइक राइडर्स की ड्युटी लगा कर लगातार गश्त करा रहे, साथ ही नाइट विजन ड्रोनकैमरा से नजर पूरे विंध्यक्षेत्र पर नजर रख रहे ,