मिर्ज़ापुर जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने आज तीन जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर एक के कब्जे से कट्टा व कारतूस भी बरामद किया है, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना पड़री पुलिस द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर टेंगराही रेलवे अण्डर पुल के पास से जिला बदर अभियुक्त प्रियांशू सिंह उर्फ सूरज पुत्र कोमल सिंह निवासी बर्जीमुकुन्दपुर थाना पड़री को एक अवैध तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया, प्रियांशू सिंह उर्फ सूरज को 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था, इसी तरह से थाना कोतवाली देहात पुलिस ने भी दो जिला बदर अपराधी अभियुक्त 1.चन्दन बिन्द पुत्र साधु बिन्द व 2.संजय बिन्द पुत्र राजू बिन्द निवासी इटवां थाना कोतवाली देहात को श्याम देवी आदर्श इण्टर कॉलेज मोड़ ग्राम इटवां के पास से गिरफ्तार किया, अभियुक्त चन्दन बिन्द व संजय बिन्द उपरोक्त को जिला मजिस्ट्रेट के आदेश से 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था, परन्तु जनपदीय सीमा के भीतर ही लुकछिप कर रह रहे थे, पुलिस ने धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा ,