मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र के कुशियरा जंगल में पुलिस गश्त के दौरान 20 हजार के इनामी पशु तस्कर और थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम के साथ मुठभेड़ हो गयी, मुठभेड़ में पशु तस्कर के पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया, पुलिस जानकारी के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने कुशियरा जंगल में पुलिस मुठभेड़ में ₹ 20 हजार के इनामियां अभियुक्त बदमाश आशीष कुमार पुत्र मटरू बिन्द निवासी मचहां (कुशहां) थाना जिगना को गिरफ्तार किया, जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज हेतु भिजवाया गया, अभियुक्त आशीष कुमार के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया,