मिर्ज़ापुर नगर क्षेत्र के संगमोहल से श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा रामनवमी शोभायात्रा निकलने से पहले पूरा नगर क्षेत्र भगवामय हुआ, हर मार्ग पर शोभायात्रा के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, आज शाम को संगमोहाल से रामनवमी शोभायात्रा निकलेगी, जिसमे डीजे और विभिन्न झांकियों के साथ भक्त नाचते जयकारा लगते संगमोहल से निकलेंगे, जो रतनगंज, तेलियागंज, डंकीनगंज चौराहा, घंटाघर, बसनहीं बाजार, धुन्धी कटरा, गुड़हट्टी चौराहा, मुकेरी बाजार, गणेशगंज होते हुए संगमोहाल पर समाप्त होगी ,