मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में जुआ के अड्डे पर आज पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी किया, जहाँ जुआ खेल रहे 14 जुआरियो को गिरफ्तार कर माल फड़ से 73630 रुपये नगद बरामद किया, थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के पटेगरानाला चौराहा के पास दबिश देकर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 14 जुआरियों गिरफ्तार किया, जिसमे 1. विष्णु पाल 2. विक्की वर्मा 3. बाबू लाल, 4. किशन कुमार 5. राहुल 6. साजन जायसवाल 7.रविकिशन 8. अभिषेक यादव 9. रोहित पटेल 10. रविन्द्र 11. जय प्रकाश 12. मेहर लाल सोनी 13. विकाश सोनकर व 14. करन शामिल है, पुलिस ने मालफड़ व जमातलाशी से कुल ₹ 73630/- तथा 52 ताश के पत्ते बरामद करते हुए, धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही पुलिस द्वारा की गयी ,