maujitrip sbc export

प्रयागराज करछना में कल हुए बवाल मामले में 50 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार सभी पर गैंगेस्टर व NSA की होगी कार्यवाही Posted : 30 June 2025

प्रयागराज करछना में कल हुए बवाल मामले में 50 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार सभी पर गैंगेस्टर व NSA की होगी कार्यवाही

प्रयागराज करछना में कल आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किये गए बवाल मामले में अब तक पुलिस ने 50 से ज्यादा आरोपियो को गिरफ्तार कर किया, आज पुलिस ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया, पुलिस की माने तो बवाल में शामिल सभी आरोपियों के ऊपर गैंगेस्टर व NSA की कार्यवाही होगी, पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के पहले सभी आरोपियों से कान पकड़कर उठक बैठक भी कराई, आरोपियों ने दोबारा ऐसी गलती न करने गुहार लगाई, हम आपको बता दे कि कल आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद रावण को रविवार को सर्किट हाउस में हाउस अरेस्ट किया गया था, चंद्रशेखर आजाद रावण करछना के इसौटा गांव में जलाकर मार गए दलित युवक के परिजनों से मुलाकात के लिए जाने वाले थे, चंद्रशेखर आजाद रावण को रोके जाने की खबर जब समर्थकों तक पहुंची, सभी समर्थक उग्र हो गए थे, कार्यकर्ताओं ने भडेवरा चौराहे पर पुलिस की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी, साथ ही पथराव किया था, जिसमे कई पुलिस कर्मी व पत्रकार घायल हो गए थे, समर्थकों ने कई घंटे तक पूरे क्षेत्र में तांडव किया था, पुलिस व आम लोगों की कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी, पुलिस ने बीएनएस की डेढ़ दर्जन से अधिक धाराओं में 550 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमे सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम की धाराएं भी लगाई गई हैं, पुलिस की ओर से अभियुक्तों के खिलाफ एनएसए और गैंगस्टर की भी तैयारी की तैयारी की जा रही है ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel