मिर्ज़ापुर थाना साइबर क्राइम ने लोगो से प्रतिदिन लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर गैंग के मुख्य आरोपी के एक सदस्य को पड़री से गिरफ्तार किया, उसके कब्जे से पुलिस ने लैपटाप, चेक बुक, एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सिम कार्ड बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेजा, पुलिस के अनुसार गैंग का ये सदस्य भोली भाले लोगो को सरकारी योजना के पैसा आने की जानकारी देकर उनके नाम पर उनका अवैध रुप से बैंक खाता खोलवा कर उनका एटीएम, व बैंक पासबुक, चेक हथिया लेता था, इसका गैंग लोगो से ऑनलाइन ठगी करने के बाद इन भोलेभाले लोगो के खाते में ठगी का पैसा मंगवा कर निकाल लिया करता था, पुलिस जांच में बेकसूर लोग खाता में पैसा आने पर फंस जाया करते थे, पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग को पकड़ने के लिए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन ट्रैक कर जाल बिछाया, तो थाना पड़री का रहने वाला गैंग का मुख्य सदस्य सत्यम पाठक पुत्र विनोद पाठक निवासी कम्हारी कोटवा थाना पड़री को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने बताया कि यह संगठित गैंग देशभर में अलग-2 प्रान्तों में रहकर अपनी ब्रांच आफिसों के माध्यम से प्रतिदिन लाखों रूपये के साइबर फ्राड की घटना को अन्जाम दे रहे हैं, भोली-भाली जनता को सरकारी योजनाओं के पेसर का लालच देकर भिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने गैंग के अन्य सदस्यों को उपलब्ध कराकर उन खातों में साइबर फ्राड का पैसा मंगवाकर मौज किया करते थे, पुलिस ने इनके कब्जे से 01 लैपटाप TUF gaming, 02 चेक बुक, 03 एटीएम कार्ड, 08 पासबुक, 02 आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड, 18 पासपोर्ट साइज फोटो, 02 सिम कार्ड, सहित अन्य सामान बरामद आगे की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,