maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर साइबर क्राइम पुलिस ने लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को पड़री से धरदबोचा Posted : 29 June 2025

मिर्ज़ापुर साइबर क्राइम पुलिस ने लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के मुख्य आरोपी को पड़री से धरदबोचा

मिर्ज़ापुर थाना साइबर क्राइम ने लोगो से प्रतिदिन लाखों की ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर गैंग के मुख्य आरोपी के एक सदस्य को पड़री से गिरफ्तार किया, उसके कब्जे से पुलिस ने लैपटाप, चेक बुक, एटीएम कार्ड, पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सिम कार्ड बरामद करते हुए आरोपी को जेल भेजा, पुलिस के अनुसार गैंग का ये सदस्य भोली भाले लोगो को सरकारी योजना के पैसा आने की जानकारी देकर उनके नाम पर उनका अवैध रुप से बैंक खाता खोलवा कर उनका एटीएम, व बैंक पासबुक, चेक हथिया लेता था, इसका गैंग लोगो से ऑनलाइन ठगी करने के बाद इन भोलेभाले लोगो के खाते में ठगी का पैसा मंगवा कर निकाल लिया करता था, पुलिस जांच में बेकसूर लोग खाता में पैसा आने पर फंस जाया करते थे, पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग को पकड़ने के लिए इलेक्ट्रानिक सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन ट्रैक कर जाल बिछाया, तो थाना पड़री का रहने वाला गैंग का मुख्य सदस्य सत्यम पाठक पुत्र विनोद पाठक निवासी कम्हारी कोटवा थाना पड़री को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने बताया कि यह संगठित गैंग देशभर में अलग-2 प्रान्तों में रहकर अपनी ब्रांच आफिसों के माध्यम से प्रतिदिन लाखों रूपये के साइबर फ्राड की घटना को अन्जाम दे रहे हैं, भोली-भाली जनता को सरकारी योजनाओं के पेसर का लालच देकर भिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने गैंग के अन्य सदस्यों को उपलब्ध कराकर उन खातों में साइबर फ्राड का पैसा मंगवाकर मौज किया करते थे, पुलिस ने इनके कब्जे से 01 लैपटाप TUF gaming, 02 चेक बुक, 03 एटीएम कार्ड, 08 पासबुक, 02 आधार कार्ड, 02 पैन कार्ड, 18 पासपोर्ट साइज फोटो, 02 सिम कार्ड, सहित अन्य सामान बरामद आगे की कार्यवाही करते हुए जेल भेजा ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel