मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी कमलेश रावत के पुत्र का विवाह 16 अप्रैल पड़ा था, अपने पुत्र के शादी का निमंत्रण बाटने वह बीती रात चुनार क्षेत्र में गए हुए थे, वापस लौटते समय उनकी बाइक को तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दिया, इस सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई, पुलिस जानकारी के अनुसार कछवां बाजार के व्यापारी कमलेश रावत बीती रात अपने पुत्र की शादी का निमंत्रण देने गए थे, बीती रात करीब 9:00 के पास मोटरसाइकिल चालक कमलेश कुमार पुत्र माता प्रसाद निवासी तेज्ञ बहादुर थाना कछवा कोटिलवा की तरफ से आ रहे थे कि परमहंस होटल के करीब पिकअप नंबर यूपी 67 ए टी 7815 से टक्कर हो गया, मोटरसाइकिल चालक की मृत्यु मौके पर हो गई है, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही को पूरा किया ,