मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में रायबरेली जनपद से दर्शन पूजन करने परिवार संग आये दर्शनार्थी गौरव पुत्र भूपेंद्र जो अखाड़ाघाट पर गंगाघाट स्नान करने गए थे, स्नान के दौरान उन्होंने अपने बैग में पैसा व मोबाइल रखकर अपनी माँ के पास रखकर गंगा में स्नान करने चले गए, जब लौटकर वापस आये तो बैग से सारा पैसा व मोबाइल पर घाट पर मौजूद चोर उचक्कों ने हाथ साफ कर दिया, दुःखी मन से पुरानी व्हीआईपी मार्ग से होते हुए मन्दिर जाते समय पीड़ित की मुलाकात जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से हो गई, पीड़ित ने आपबीती जिलाधिकारी को सुनाई तो डीएम ने पुलिस अधिकारी को फोन कर पीड़ित की मदद करने को कहा साथ ही उन्होंने अपने पर्स से पैसा निकालकर पीड़ित की आर्थिक मदद किया,