
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के बेचूबीर में कल से तीन दिवसीय भूतों का मेला शुरू हो रहा है, जहा खेलने वालों का लगता है बड़ा जमावड़ा, इस विशाल मेले में भूत, प्रेत बाधाओ से मुक्ति एवं संतान प्राप्ति के लिए लोग कई प्रदेशों से आते है, तीन दिवसीय अंतर प्रांतीय विश्व विख्यात बेचूवीर के मेले में बेचूबीर के चौरी के पास हर तरह औरते व पुरुष बड़ी संख्या में हबुआ कर खेलते है, कल से शुरू होने वाले मेला आज ही एक दिन पहले ही श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से मेले में विशेष इंतजाम किये जाते है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के व्यवस्था चाक चौबंद इंतेजाम होते है


