
लखनऊ शासन की ओर से उत्तर प्रदेश में एक बार फिर चलाया गया IAS अफसरों के तबादले का सिलसिला, कुछ IAS अधिकारियों के तबादले रोके गए, तो कुछ अधिकारियों को नई तैनाती दी गयी, IAS एम देवराज प्रमुख सचिव नियुक्ति ने अपने आदेश को 24 घण्टे में ही पलट दिया, विशेष सिफारिश और दबाव के बाद नया ट्रांसफर आदेश जारी हुआ, जिसमे IAS महेंद्र कुमार सिंह CDO रामपुर की ज्वाइनिंग के 12 घण्टे बाद ही तबादला, IAS गुलाब चंद को CDO रामपुर बनाया गया, IAS गुलाब चंद का CDO महाराजगंज हुआ तबादला रद्द, IAS डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंह को CDO महाराजगंज तबादला,


