
मिर्ज़ापुर राजीव गांधी दक्षिणी परिसर, बरकच्छा में आयोजित प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, यह कार्यक्रम खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के सौजन्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था, इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक जी ग्राउंड में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया, खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के 18 मंडलों से महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का आगाज़ किया, ऐसे मौके पर मड़िहान विधायक ने कहा कि आज हमारी बेटियां खेल के क्षेत्र में अपनी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से नया इतिहास रच रही हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश में खेल संस्कृति को नई दिशा और पहचान मिली है, सरकार खिलाड़ियों को न केवल प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रोजगार और सम्मानजनक अवसर भी प्रदान कर रही है, इसके बाद विधायक जी अपने अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आगे रवाना हो गए ,


