
मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने 31 अक्टूबर को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाने को लेकर अधिकारियों संग बैठक की, उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की जंयती 31 अक्टूबर से लेजर 06 दिसम्बर तक पूरे जनपद मे पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, इस दौरान जनपद के सभी विधानसभाओ मे पदयात्रा का आयोजन के अलावा स्वच्छता अभियान, स्वादेशी मेला, नशामुक्ति अभियान, सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार व वाद विवाद प्रतियोगिताए जनपदीय स्कूलो, कालेजो में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है, उक्त कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियो के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर तैयारियो के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया,


