
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के सतेशगढ़ के बूथ संख्या,339 गोल्हनपुर मे भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सरदार पटेल की 150वीं जयंती अभियान का प्रचार प्रसार कर, विधायक जी उसके बाद पटेहरा कला के ग्राम फुलियारी पहुंचकर क्षेत्री लोगो से शिष्टाचार मुलाकात कर सभी का हाल-चाल लिया, वहा से ग्राम सिंनहर कला पोस्ट भटौली घाट में एक तिलक समारोह में पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल शामिल हुए ,


