
उत्तर प्रदेश में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक बंगाल की खाड़ी पर बने दबाव के कारण मोंथा तूफान कहर बरपाएगा, प्रदेश के 10 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी मौसम विभाग की तरफ से जारी किया गया है, इस दौरान तेज हवाएं चलेगी, मोंथा तूफान अगले 24 घंटे में तूफान का रूप ले सकता है और अगले 48 घंटे में चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है, जिससे यूपी में भारी बारिश की संभावना है, मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अरब सागर में बनी अनुकूल परिस्थितियों के कारण 29 से 31 अक्टूबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश व तेज हवाएं चल सकती हैं, मौसम विभाग ने यूपी के 10 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जिसमे झांसी, महोबा, ललितपुर, हमीरपुर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी, जालौन, व उसके आस पास के जिले शामिल है ,


