
मिर्ज़ापुर थाना मड़िहान क्षेत्र के पटेहरा कला स्थित गौआश्रय परिसर में ठेकेदार द्वारा किये जा रहे विकासकार्य को देख आप की आंखे चौंधिया जाएंगी, गौआश्रय परिसर में ठेकेदार द्वारा जो इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा, ईट के नीचे बालू और गिट्टी की जगह पर गोबर बिछाकर बिंदास इंटरलॉकिंग कराया जा रहा, स्थानीय लोगो द्वारा इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है, मामला मड़िहान के पटेहरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़वा स्थित गांव में गौ आश्रय स्थल परिसर का बताया गया है, लगाई जा रही इंटरलॉकिंग के कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है, जहां एक ओर उत्तर प्रदेश सरकार निराश्रित पशुओं के रखरखाव के लिए लाखों रुपए महीने खर्च कर रही है, तो वहीं ग्राम पंचायत स्तर पर गौ आश्रय स्थल गढ़वा में लाखो रुपए के लागत से लगवाए जा रहे इंटरलॉकिंग के कार्य में पंचायत विभाग खानापूर्ति कर अपनी जेब भरने की जुगत में पड़ा हुआ है, सवाल उठता है, कि ऐसे अनियमितता वाले कार्यो पर प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की नजर क्यों नही पड़ती, ऐसे ठेकेदार व सम्बंधित अधिकारियों पर कब कार्यवाही होगी ,


