maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर नगर के डीजे कालोनी निवासी से 92 लाख से अधिक का साइबर फ्राड करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे Posted : 25 October 2025

मिर्ज़ापुर नगर के डीजे कालोनी निवासी से 92 लाख से अधिक का साइबर फ्राड करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के डीजे कालोनी तरकापुर के रहने वाले मदन मोहन पुत्र स्व0 सहदेव को साइबर डिजिटल अरेस्ट कर उनसे ट्रेडिंग व बाइनेन्स एप के माध्यम 92 लाख से अधिक का साइबर फ्राड करने वाले को आज थाना साइबर क्राइम पुलिस ने धरदबोचा, पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, लैपटाप, पासबुक, चेकबुक व नगदी बरामद किया, घटना 19.07.2025 की है जब मदन मोहन पुत्र स्व0 सहदेव प्रसाद निवासी डीजी कालोनी तरकापुर को मनी लान्ड्रिंग केस में फसाने की धमकी देकर साइबर डिजिटल अरेस्ट कर उनके अलग-अलग बैंक खातों से लगभग 92 लाख रूपये का फ्राड कर लिया, इस मामले में उन्होंने साइबर क्राइम में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, पुलिस ने धारा 318(4), 319(2), 351(4) बीएनएस व 66(डी) आई.टी. एक्ट पंजीकृत कर साइबर क्राइम टीम ने जांच शुरू किया तो आरोपी आदित्य सिंह पुत्र राजीव सिंह निवासी आ.न.-1381, भगवा नाला रोड़, हुकुलगंज पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी जिनका स्थायी पता- कितपुरा, चकिया बाजार, जिला बक्सर बिहार को धरदबोचा, आरोपी ने मदन मोहन को डिजिटल एरेस्ट कर भय व डर दिखाकर 92,15,520 रु0 का फ्राड किया गया था, पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही पूरा करते हुए आरोपी को जेल भेजा ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel