
मिर्ज़ापुर में गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने वाली संस्था APED HELP FOUNDATION ने अपने पाँच सालो के सफर में बेहद सराहनीय कार्य किये, जिसे कहा जा सकता है पांच साल बेमिसाल, मिर्ज़ापुर में सेवा, शिक्षा और संस्कार के प्रति समर्पित संस्था APED HELP FOUNDATION ने अपनी स्थापना के पाँच गौरवशाली वर्ष सफलतापूर्वक पूरे कर लिए, संस्था के लिए बीते पाँच वर्षों का सफर असंख्य संघर्षों और चुनौतियों से भरा रहा, संस्था के संस्थापक अंश अनंत ने अपने स्वयं सेवकों को सलाम किया कि उनके प्रयास और सहयोग से शिक्षा के इन पाँच वर्षों में संस्था ने 50,000 से अधिक लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया, और 5,000 से अधिक वंचित बच्चों को स्कूल पहुँचाने में सफलता हासिल की,


