
मिर्ज़ापुर जनपद के कुछ क्षेत्रों में मोंथा चक्रवात की वजह से बे-मौसम हुई बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो गया, कई इलाके में बारिश होने और आंधी आने की वजह से किसानों के खेत मे धान की खड़ी फसल गिर गए हैं, राजगढ़, हलिया, लालगंज, नरायनपुर, जमालपुर, सहित छानबे के इलाके में धान की खड़ी फसल कई जगह बारिश और आंधी के चलते गिर गया है, जिसको लेकर किसान परेशान है, वही उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल ने बताया कि फसल नष्ट होने पर किसान परेशान ना हो टोल फ्री नंबर 14447 पर शिकायत दर्ज कर मुआवजा प्राप्त कर सकते हैं, अभी मोथा चक्रवात का असर 30 और 31 अक्टूबर को विशेष रूप से रहने की संभावना है , तो वही दूसरी तरफ बे-मौसम बारिश ने लोगो को ठंड का एहसास करा दिया है ,


