
मिर्ज़ापुर निवर्तमान मडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी का सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के पद पर तबादला होने के पश्चात आज आयुक्त कार्यालय सभागार में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा उनके भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया, उनके अनुभवो व कार्यो को साझा करते हुए सराहना की गई, कार्यक्रम में वक्ताओं ने मंडलायुक्त के प्रशासनिक कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा आमजन के प्रति उनकी संवेदनशीलता की सराहना की, अपने संबोधन में मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा इस मंडल में कार्य करना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात रही है, यहां के नागरिकों का सहयोग, अधिकारियों की टीम भावना और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय ने कार्य को सरल और सार्थक बनाया, उन्होंने कहा कि विंध्याचल मंडल में अधिवक्ताओं, अधिकारियों व नागरिकों के साथ किए गए कार्यकाल प्रेरणादायक और अनुकरणीय रहा, उन्होंने मण्डल के नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया का हृदय से आभार व्यक्त किया, कहा कि यहां बिताया गया समय उनके जीवन की अमूल्य स्मृतियों में हमेशा अंकित रहेगा, उन्होंने कहा कि मण्डल की जनता की सेवा करने का अवसर पाना मेरे लिए सौभाग्य रहा,


