मिर्ज़ापुर जनपद का ऐतिहासिक भरत मिलाप बीती रात सम्पन्न हुआ, भरत मिलाप को देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, एक से एक मनमोहक झांकिया लोगो को आकर्षण का केंद्र बना रहा, बीते देर रात्रि लोग परिवार के साथ लाइटिंग देखने सड़को पर निकले, जिससे जगह जगह सड़को पर जाम की स्थिति बनी रही, पुरानी दशमी रामलीला का पंचमी भरत मिलाप अस बार जल्द ही निकाला गया, क्यों कि दूसरे दिन रविवार को पीसीएस का एग्जाम होना था, इसलिए जल्दी उठाया गया, और सुबह 06 बजे के आस पास समाप्त हो गया, भरत मिलाप को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग सड़कों पर दिखाई पड़े, एक से बढ़कर एक झांकियां देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए, सबसे आगे कमेटी का पताका और ध्वज लहरा रहा था, तो वही सबसे पीछे भगवान श्रीराम का रथ चल रहा था,