मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल नवरात्र के नौवें दिन पक्का घाट पर माॅ गंगा की हुई भव्य महाआरती, जिसमे अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह परिवार संग शामिल हुए, विन्ध्य विकास परिषद के तत्वावधान में नवरात्र भर गंगा महाआरती का आयोजन किया जाता है, गंगा आरती के प्रमुख रामानन्द तिवारी व टीम द्वारा माॅ गंगा का दुग्ध स्नान व विशेष पुजन करवा कर माॅ गंगा की महा आरती प्रारंभ की जाती है, गंगा आरती में रिद्धि सिद्धि के रूप में 101 कन्या थाली लेकर गंगा की आरती उतारी है ,