Advertisement

मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र के तेंदुआ खुर्द गांव में वन कर्मियों पर हमला करने के मामले में तीन और गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर लालगंज क्षेत्र के तेंदुआ खुर्द गांव में वन कर्मियों पर हमला करने के मामले में तीन और गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज क्षेत्र के चौकी लहंगपुर के तेंदुआ खुर्द गांव में शनिवार को भोर में 05 बजे वन कर्मियों पर ग्रामीणों ने उस वक्त हमला कर दिया था, जब वनकर्मी पौधरोपण के लिए गढ्ढा खोद रहे थे, वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहने वाले ग्रामीणों को लगा कि उनकी बस्ती को वन विभाग के लोग उजाड़ने आये है, इसी गलत फहमी में ग्रामीणों और वन विभाग के कर्मचारियों के बीच कहा सुनी के बाद ग्रामीणों ने वन कर्मियों पर पत्थर व लाठी डंडे से हमला कर दिया था, जिसमे कुछ वनकर्मी घायल हो गए थे, वनकर्मियों की तरफ से लालगंज थाने में तहरीर के बाद पुलिस ने 07 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्द कर शनिवार को चार लोगों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, आज पुलिस ने इसी मामले में तीन और लोगो को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस जानकारी के अनुसार दशमी राम वन दरोगा रेंज लालगंज की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी कार्यों में बाधा, वनविभाग के कर्मचारीयों के साथ मारपीट, मामले में धारा 221, 352, 351(3), 324(5), 121(1), 132, 191(2), 191(3), 109(1) बीएनएस, 5/26 भारतीय वन अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट पंजीकृत कर घटना से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, इसी क्रम में आज थाना लालगंज पुलिस टीम ने घटना शामिल 03 अभियुक्तों 1. मंजय वर्मा पुत्र स्व0 राम प्रसाद, 2. संतन कोल पुत्र स्व0 पहलवान व 3. उमाकान्त कोल पुत्र स्व0 मनोगी कोल निवासीगण तेन्दुआ खुर्द थाना लालगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेजा गया ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें