मिर्ज़ापुर भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने आज भाजपा स्थापना दिवस पर शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर कोन मंडल में जनसंपर्क के साथ साथ चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धियां को गिनाया, गांव, वार्ड चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामसभा चिल्ह, ग्रामसभा दलापट्टी में चौपाल लगाकर उपलब्धियों को गिनाया, चौपाल में भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने कहा भाजपा की सरकार ने हर वर्ग हर बिरादरी के लोगों का ध्यान रखते हुए, कई योजनाएं चलाई गई है, प.दीनदयाल की अंत्योदय सोच के अंतर्गत गरीब तबके तक योजनाओं का लाभ पहुंचा है, कांग्रेस के सरकार में सौ रुपया भेजा जाता था और लाभार्थी के खाते में आते आते केवल दस रुपए, लेकिन भाजपा सरकार में डायरेक्ट लाभार्थियों के खाते में पैसा भेज कर बिचौलियों की दलाली को समाप्त कर भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है, आयुष्मान योजना, पीएम आवास, शौचालय सहित ऐसे कई योजनाओं का लाभ करोड़ों लोगों को मिला है, जिनके कभी कच्चे मकान होते थे, उन्हें आज पक्की छत मिली है, पांच लाख तक इलाज मुफ्त मिल रहा है,