maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री मड़िहान विधायक ने ग्राम बार खलिहान मे रखी किसानों की फसल में आग लगने को लिया संज्ञान प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी से की वार्ता Posted : 27 November 2025

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री मड़िहान विधायक ने ग्राम बार खलिहान मे रखी किसानों की फसल में आग लगने को लिया संज्ञान प्रभारी मंत्री व जिलाधिकारी से की वार्ता

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र राजगढ़ के ग्राम बार में बीती रात 09 हैक्टेयर खलिहान मे कई किसानों को भारी आर्थिक क्षति पहुंचाने की नीयत से किसानों की फसल में उपद्रवी तत्वों द्वारा आग लगाये जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए, यह घटना को अत्यंत दुखद बताया, जो किसानों के लिए गहरी पीड़ा का कारण बनी है, इन दिनों पूर्व मंत्री मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल लखनऊ में महत्वपूर्ण शासकीय बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ में है, लखनऊ से ही विधायक जी ने जिले के प्रभारी मंत्री को घटनाक्रम से अवगत कराया, साथ ही जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार से वार्ता कर निर्देश दिया कि घटना का निरीक्षण कार्य को तत्काल गति देते हुए किसानों राहत दी जाए, विधायक जी तुरन्त घटनास्थल पर उप जिलाधिकारी (एसडीएम) मड़िहान को भेजकर वस्तुस्थिति का संपूर्ण आकलन कराने की व्यवस्था करने को कहा, एसडीएम मड़िहान मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया, पीड़ित किसानों से संवाद स्थापित किया तथा उन्हें हर संभव सहायता और उचित मुआवज़ा दिलाए जाने का भरोसा दिया, विधायक जी ने कहा कि किसान हमारे क्षेत्र की धुरी हैं, उनकी हर समस्या मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, प्रशासन पूरी तत्परता से नुकसान का आंकलन कर प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करे ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel