
मिर्ज़ापुर जिला निर्वाचन अधिकारी ने गणना प्रपत्रों के डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण निष्ठा से उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो BLO को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, ये दोनों बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्र में सबसे पहले शत प्रतिशत डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण किया, आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत जनपद में समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा मतदाताओं का गणना प्रपत्रों के वितरण एवं डिजिटाईजेशन का कार्य चल रहा है, जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत जनपद के 02 बी0एल0ओ0 द्वारा विधानसभा-395-छानबे में दिनांक 24 नवम्बर तक गणना प्रपत्रों के डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण निष्ठा से शत प्रतिशत करने वाले 1, राजेश मिश्रा, व 2, मनीष कुमार जिलाधिकारी कैंप कार्यालय मे जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अवधि मे अच्छा कार्य करने वालें बी0एल0ओ0 को आगे भी पुरस्कृत किया जायेगा, आगे अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेबिल अधिकारियों को भी सम्मानित किया जायेगा ,


