
उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने 14 नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी, भाजपा ने नये जिलाध्यक्षों में जातीय संतुलन साधने की कोशिश की गई है, लिस्ट में सबसे ज्यादा सात सामान्य, छह पिछड़े और एक अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष बनाये गए है, जब कि 14 की लिस्ट में 5 पुराने जिलाध्यक्ष के चेहरों पर भाजपा ने दोबारा भरोसा जताया गया है, जालौन से उर्विजा दीक्षित, कौशांबी से धर्मराज मौर्या, अलीगढ़ से कृष्णपाल सिंह, अलीगढ़ महानगर से राजीव शर्मा और फिरोजाबाद से उदय प्रताप सिंह पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है,


