
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज अपने पटेहरा में मल्टीपरपज हाल दीपनगर मे युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधानसभा स्तरीय बालक बालिका सब जूनियर, सीनियर वर्ग के विधायक खेल स्पर्धा कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचकर खेल का उद्घाटन किया, विधायक जी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल शुभारंभ कराया, विधायक जी ने अपने संबोधन में कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व मे उत्तर प्रदेश मे खेल संस्कृति को नई दिशा और पहचान मिली है, सरकार खिलाड़ियों को न केवल प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रोजगार और सम्मानजनक अवसर भी प्रदान कर रही है, उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि यह जीवन में अनुशासन, एकता और आत्मबल का प्रतीक है, प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों और दर्शको मे विशेष उत्साह देखा गया, इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी दिनेश कुमार एवं खेल संयोजक अभय कुमार, जिला पंचायत सदस्य मनीष सिंह एवं खेल प्रवक्ता राजवन सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे ,


