
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र से लेकर वाराणसी तक में तूफानी दौरा करते हुए एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, विधायक जी सर्वप्रथम वाराणसी के पूर्व मेयर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कौशलेंद्र सिंह के पिता के निधन की जानकारी मिलने पर उनके यहाँ पहुंच अपनी शोक संवेदना प्रकट की, उसके बाद अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भगौतीदेई में राधेश्याम सिंह के यहां लड़के के तिलक मे शामिल हुए, इसी गांव मे विभिन्न लोगो के निधन का समाचार पाकर विधायक जी उनके घर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना प्रकट की, अहरौरा नगर में भ्रमण कर लोगो से शिष्टाचार मुलाकात किया, ग्राम मदारपुर में भी विभिन्न जगह दुःखद समाचार मिलने पर लोगो यहाँ पहुंचे, इसी तरह से आगे भी अपने अन्य कार्यक्रम में पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल शामिल हुए ,


