maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर के मतदाता घर पर भी ऑनलाइन भर सकते हैं मतदाता फार्म उप जिला निर्वाचन अधिकारी दी पूरी जानकारी Posted : 21 November 2025

मिर्ज़ापुर के मतदाता घर पर भी ऑनलाइन भर सकते हैं मतदाता फार्म उप जिला निर्वाचन अधिकारी दी पूरी जानकारी

मिर्ज़ापुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर) का कार्य तीव्र गति से जारी है। बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा शत-प्रतिशत गणना पत्रक (एनुमरेशन फार्म) का वितरण कर दिया गया है। जिन मतदाताओं को अभी तक गणना पत्रक (एनुगरेशन फार्म) नहीं मिला है, वह अपने बी०एल०ओ० से सम्पर्क कर ले सकते हैं। गणना पत्रक (एनुमरेशन फार्म) भरने की अंतिम तिथि आयोग की ओर से 04 दिसम्बर, 2025 है। सहायता के लिये 'चूक ए कॉल बीथ बी.एल.ओ. सुविधा का उपयोग करते हुये ECINET App पर या अपने STD कोड के साथ 1950 टोल फ्री हेल्पलाईन नंबर पर कॉल कर सकते हैं, घर पर बैठकर ऐसे भर सकते हैं आप अपना आनलाइन फार्म, सबसे पहले Voters.eci.gov.in पोर्टल पर जाना होगा। पहली बार उपयोग कर रहें है तो Sign Up/Register करें। इसके बार Search Your Name in Voter List में जाना होगा। इसके बाद Last SIR की मतदाता सूची में माता-पिता, दादा, दादी का नाम खोजना होगा। आप Voters.cci.gov.in पोर्टल पर जाकर Last SIR 2003 Electoral Roll पर क्लिक कर इसे ढूंढ सकते हैं। इसके बाद आप अपना गणना पत्रक (एनुमरेशन फार्म) पर क्लिक कर फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करें। इसमें Online Submission For EF by elector पेज खुलेगा। राज्य चुनें इसके बाद ईपिक नम्बर भरें। सर्च पर क्लिक करते हुये आपकों Pre Filled EF दिखेगा। मो०नं०, दर्ज करने के बाद सेंड ओटीपी दबाना होगा। सत्यापन के बाद स्क्रीन पर तीन विकल्प दिखेंगे। जो निम्न हैं, 1-लास्ट एस.आई.आर. में मतदाता का नाम है, 2-माता/पिता का नाम है, 3-न मेरा नाम है, न परिजनों का नाम लास्ट एस.आई.आर. में है, इसमें से चयन करने के बाद उपयोगकर्ता से उस आधार पर लास्ट एस.आई.आर. विवरण मांगा जायेगा। इसके बाद आपको अपना व्यक्तिगत विवरण भरना होगा। फोटो अपलोड अनिवार्य नहीं है। फार्म चेक कर सबमिट करना होगा। अगले चरण में आधार के माध्यम से E-Sign करना होगा। ओ.टी.पी. जनरेट होने के बाद सत्यापित करते ही गणना पत्रक (एनुमरेशन फार्म) सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा। स्क्रीन पर आपको सबमिशन का संदेश दिखेगा, 2-उक्त के अतिरिक्त विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) के दौरान वी०एल०ओ० द्वारा फार्मों को डीजीटलाइजेशन न किये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट / समस्त उप जिलाधिकारी / समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी एवं वर्ष 2003 से वर्ष 2025 की मतदाता सूची से मैपिंग किये गये मतदाताओं के गणना पत्रक को प्राथमिकता के आधार पर दिनांक 25.11.2025 तक डिजीटाइज किये जाने के निर्देश दिये गये हैं ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel