
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के कंचनपुर में खनन खदान में खनन के दौरान हादसा हादसा हो गया, जिसमे खदान के मुंशी की पत्थर में दबने से मौत हो गयी, खदान मालिक के इशारे पर उसके गुर्गे मुंशी के शव को लेकर दूसरी जगह भागने की फिराक में रहे, ताकि क्षेत्रीय ग्रामीणों को खनन के दौरान मुंशी की मौत का पता न चल सके, ग्रामीणों को इसकी जानकारी हो गयी, ग्रामीणों के शव लेकर भागते हुए खदान मैनेजर को पकड़ लिया, और हंगामा शुरू कर खदान मैनेजर को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, बताया गया कि ये खनन पट्टा चंदौली के एक बड़े बीजेपी नेता छत्रबली सिंह के भाई श्याम जी सिंह के नाम से है, जिसमे नियमो को ताक पर रखकर रात में अंधाधुंध खनन कराया जा रहा था,


