
सोनभद्र जनपद में बड़ा खनन हादसे में सात लोगो की पत्थर के नीचे दबकर मौत की घटना के बाद भी आखर मिर्ज़ापुर जिले में खनन विभाग के अधिकारी क्यों तमाशबीन बने रहे, रातो में लगातार चल रहे खनन को लेकर नही दिखाई सख्ती, क्या किसी अनहोनी का इन्तेजार कर रहे थे मिर्ज़ापुर खनन विभाग के अधिकारी आखिर कर मिर्ज़ापुर के थाना अहरौरा क्षेत्र कंचनपुर खनन क्षेत्र में रातों को खनन के दौरान माइनिंग स्लाइड में पत्थर के नीचे दबकर खनन मुंशी की दर्दनाक मौत हो गयी, पुलिस द्वारा बताया गया कि माइनिंग स्लाइड में पोकलैंड से एक्सीडेंट में जयहिन्द यादव पुत्र राजनाथ यादव निवासी मुबारकपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र करीब-32 वर्ष की मृत्यु हो गयी, मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु मार्चरी भिजवाया दिया गया है, परिवारजन के साथ पुलिस बनी हुई है, थाना अहरौरा पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है ,


