
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र के चड़ेरू चौकठा गांव के पास बीती रात रात करीब आठ बजे साइकिल से रेलवे लाइन को पार करते समय डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से 34 वर्षीय युवक नरोइयां बाजार निवासी सद्दाम पुत्र शौकत की मौत हो गयी, जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई या उसने आत्महत्या की है ,


