maujitrip sbc export

मिर्ज़ापुर जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को हरी झंड़ी दिखा रवाना किया Posted : 25 November 2025

मिर्ज़ापुर जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को हरी झंड़ी दिखा रवाना किया

मिर्ज़ापुर जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा, एवं अपर जिला जज प्रथम नोडल अधिकारी (रा०लो०अ०) सन्तोष कुमार गौतम, विशेष न्यायाधीश ई०सी० एक्ट श्री आसिफ इकबाल रिजवी, प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती गरिमा सिंह, इंडियन बैंक के मुख्य प्रबन्धक जगदीप आजाद बैंक वरिष्ठ अधिवक्ता बद्री विशाल ने आज संयुक्त रूप से 13 दिसम्बर 2025 दिन शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को दीवानी न्यायालय परिसर मिर्ज़ापुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, लोक अदालत में बैंक लोन मामलों, वैवाहिक प्री-लिटिगेशन मामलों तथा न्यायालय के मुकदमों के निस्तारण से सम्बन्धित लाभ की जानकारी आम जनमानस तक आसानी से पहुंच सके, जनपद न्यायाधीश अरविन्द कुमार मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मिर्ज़ापुर के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय परिसर मिर्ज़ापुर, वाह्य न्यायालय चुनार, ग्राम न्यायालय मड़िहान एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित अपर जिलाधिकारी (वि०रा०), अपर जिलाधिकारी (भू.रा.), नगर पालिका परिषद, चकबन्दी विभाग, वन विभाग, एवं समस्त राजस्व के न्यायालयों में 13 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को समय पूर्वान्ह 10.00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, लोक अदालत में सुलह योग्य मुकदमों एवं वैवाहिक प्री-लिटिगेशन मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराने का प्रयास किया जायेगा, राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाते हुए इस महा अभियान का लाभ उठाएं ,

facebook   watsapp   x

Mirzapur News Bulletin sbc export
S.N. Public Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel