
मिर्ज़ापुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपराडाड गाँव में बीते दो दिन पहले गंगानदी में स्नान के दौरान डूबे युवक के शव को आज एनडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया, मृतक शिवधारी गौतम पुत्र मुनीलाल गौतम पुरानी लाइन शिवधारी का रहने वाला था, शिवधारी गौतम दो दिन पहले गंगा नदी में स्नान करने गया था, स्नान के दौरान वह डूब गया था, काफी मशक्कत के बाद आज एसडीआरएफ टीम ने गंगा नदी से युवक के शव को बरामद किया ,


