
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज पर आबकारी अधिनियम मामले के सौ मुकदमों में बरामद 2084 लीटर कच्ची देशी को आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में माल निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम विनष्टीकरण कराया गया, थाना लालगंज पर वर्ष 2024 में पंजीकृत आबकारी अधिनियम से सम्बंधित कुल 100 मुकदमों में बरामद 2084 लीटर अवैध कच्ची देशी को न्यायालय द्वारा विनष्टीकरण का आदेश दिए जाने के उपरान्त आज नायब तहसीलदार लालगंज दीक्षा पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी लालगंजअशोक कुमार सिंह,सौरभ वर्मा आबकारी निरीक्षक लालगंज व अभय कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज सहित अन्य पुलिस अधिकारी की गठित टीम की मौजूदगी में बरामद अवैध कच्ची देशी शराब का विनष्टीकरण कराया गया ,


