
मिर्ज़ापुर थाना चुनार पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार श्याम जी निषाद पुत्र स्व0 छेदी निवासी ईश्वरपट्टी थाना चुनार ने पैसे की लेनदेन की बात को लेकर मारपीट उनके पुत्र मारपीट घायल कर दिया था, जिसके सम्बन्ध में नामजद तहरीर दिया था पुलिस ने धारा 115(2), 351(3), 352 बीएनएस पंजीकृत कर आज कार्यवाही करते हुए, 1.छेदी राम निषाद पुत्र अलियार व 2. मंगल निषाद पुत्र छेदी राम निषाद निवासीगण ईश्वरपट्टी थाना चुनार को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय से जेल भेजा ,


