मिर्ज़ापुर जनपद के समस्त न्यायालयों में आगामी दिनांक 16, 17 एवं 18 अक्टूबर को वादकारियों से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए मिनी लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, ये जानकारी जनपद न्यायाधीश अरविंद कुमार मिश्रा ll ने जारी अपने एक आदेश के तहत दी, की मध्यावकाश के पश्चात् जनपद न्यायालय मिर्ज़ापुर के समस्त न्यायालयों तथा बाह्य स्थित न्यायालयों यथा, न्यायालय सिविल जज (जू०डि०), चुनार, न्यायालय ग्राम न्यायालय, मड़िहान, व न्यायालय ग्राम न्यायालय, लालगंज, में दिनांक 16, 17 एवं 18 अक्टूबर को वादकारियों से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए मिनी लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा,