Advertisement

भदोही गोपीगंज क्षेत्र में आज सुबह NH 19 पर कोहरे की वजह से कई गाड़िया एक दूसरे से आपस मे टकराई

भदोही गोपीगंज क्षेत्र में आज सुबह NH 19 पर कोहरे की वजह से कई गाड़िया एक दूसरे से आपस मे टकराई
भदोही जनपद के थाना गोपीगंज क्षेत्र में वाराणसी प्रयागराज NH 19 पर आज सुबह कोहरे की वजह से करीब आधा दर्जन गाड़िया एक दूसरे से आपस मे टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी, इस हादसे में सभी वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, गनीमत रहा को कोई अप्रिय घटना नही हुई, सभी वाहन के चालक हल्की फुल्की चोट के साथ सुरक्षित बच गए, आज सुबह वाराणसी प्रयागराज मार्ग NH 19 पर जबरजस्त कोहरा होने की वजह से ये हादसा हुआ, कोहरे की वजह से कम दिखाई देने के कारण दो ट्रक की आपस मे टक्कर हो गयी, उसके बाद मैजिक, कार सहित करीब आधा दर्जन गाड़ी दोनों ट्रको में जाकर टकरा गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से हाईवे से सभी वाहनों को हटवा किनारे कराया ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें