भदोही जनपद के थाना गोपीगंज क्षेत्र में वाराणसी प्रयागराज NH 19 पर आज सुबह कोहरे की वजह से करीब आधा दर्जन गाड़िया एक दूसरे से आपस मे टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गयी, इस हादसे में सभी वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, गनीमत रहा को कोई अप्रिय घटना नही हुई, सभी वाहन के चालक हल्की फुल्की चोट के साथ सुरक्षित बच गए, आज सुबह वाराणसी प्रयागराज मार्ग NH 19 पर जबरजस्त कोहरा होने की वजह से ये हादसा हुआ, कोहरे की वजह से कम दिखाई देने के कारण दो ट्रक की आपस मे टक्कर हो गयी, उसके बाद मैजिक, कार सहित करीब आधा दर्जन गाड़ी दोनों ट्रको में जाकर टकरा गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से हाईवे से सभी वाहनों को हटवा किनारे कराया ,