मिर्ज़ापुर माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दरबार मे मणिपुर के राज्यपाल ने किया दर्शन पूजन
मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के दरबार मे आज मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन ने माँ विन्ध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया , आज शाम करीब सवा छह विन्ध्यधाम पहुँचे मणिपुर के राज्यपाल विन्ध्याचल पहुचे थे , नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने उंन्हे अंगवस्त्र तथा अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला व नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने उन्हर पुष्पगुच्छ दे कर स्वागत किया , राज्यपाल को दर्शन पूजन का कार्य धीरज मिश्र ने सम्पन्न कराया , दर्शन पूजन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मणिपुर के राज्यपाल ने कहा कि माँ का दर्शन कर मैं धन्य हो गया , काशी आने के पश्चात मुझे इस पावन स्थल के बारे में ज्ञात हुआ , मैं पहली बार यहाँ दर्शन के लिए आया हूँ , उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा , क्षेत्राधिकारी सदर शैलेश त्रिपाठी , एसडीएम सदर चंद्रभानु सिंह , तहसीलदार सदर अरुण गिरी के साथ और बजी लोग मौजूद रहे ,