मिर्ज़ापुर सावन के आखिरी सोमवार को बारिश पर आस्था पड़ी भारी शिव भक्त भीगते हुए भोलेनाथ को चढ़ाने पहुंचे जल
मिर्ज़ापुर सावन के आखिरी सोमवार को आज दिन भर हो रही बारिश पर आस्था भारी रही, मंदिर व शिवालयों पर बड़ी संख्या में शिव भक्त भीगते हुए मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ को जल चढ़ाया, आज भी शिवालयों के बाहर जल चढ़ाने के लिए शिव भक्तों की लम्बी कतार लगी रही, दिन भर से लगातार हो रही बारिश पर आस्था भारी रही, सावन के आखिरी सोमवार के मौके पर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ा दिखा, खराब मौसम के बावजूद आस्था के द्वार पर पहुंचे शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया ,