मिर्ज़ापुर ट्रेन की चपेट में आने से टाटा मोटर्स एजेंसी में काम करने वाले युवक की दर्दनाक मौत
मिर्ज़ापुर ट्रेन की चपेट में आने से टाटा मोटर्स एजेंसी में काम करने वाले युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, घटना बीती रात 736/27 पोल के पास की है, बताया गया कि जिउती भटेवरा गांव का रहने वाला युवक दुर्गेशनंदन पुत्र स्वo चंद्र प्रकाश दुबे बीती रात टाटा मोटर्स एजेंसी में काम करके घर लौट रहा था, रेलवे लाइन क्रॉस करते समय पोल संख्या 736/27 के पास किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी, सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक की पहचान करा परिजनों को इसकी सूचना देते हुए, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,