मिर्ज़ापुर में गंगानदी विकराल रूप से बढ़ रही आगे बाढ़ से हाहाकार खतरे के निशान से 72.60 सेमी ऊपर
मिर्ज़ापुर में गंगानदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है, चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है, लगातार आगे बढ़ रही है, बाढ़ से चारो तरफ हाहाकार मचा हुआ है, आज सोमवार को शाम 04 बजे तक गंगा खतरे के निशान से 72.60 सेमी ऊपर बह रही, आज भटौली पुल से आगे जाने वाले मार्ग व मिर्ज़ापुर से विन्ध्याचल धाम जाने वाले मार्ग पर बाढ़ का पानी लगभग एक फिट ऊपर बढ़ने से पुलिस प्रशासन ने सेफ्टी प्वांट से मार्ग को बंद कर दिया, जनपद मुख्यालय को जोड़ने वाले कई संपर्क मार्ग पर पानी भर जाने से आवागमन टूट गया है, मिर्ज़ापुर में गंगानदी में पानी का जलस्तर लगातार ऊपर की ओर बढ़ता जा रहा है, आज शाम 04 बजे तक गंगा में पानी बढ़ने की रफ्तार 01 सेंटीमीटर प्रति घंटा दर्ज किया गया, कल की अपेक्षा आज रफ्तार कुछ घटा है, नगर विधानसभा व चुनार विधानसभा क्षेत्र के गंगा किनारे के सैकड़ो गांव में बाढ़ का पानी गुस चुका है, आज सोमवार को शाम 04 बजे गंगानदी का जलस्तर बढ़ते हुए 78.450 मीटर तक पहुंच गया, जो खतरे के बने निशान 77.724 से 72.60 सेंटीमीटर ऊपर है, कल जहा 02 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर की ओर पानी बढ़ रहा था, आज बढ़ने की रफ्तार में थोड़ी नरमी दिखी 01 सेंटीमीटर प्रति घंटा दर्ज किया गया, मिर्ज़ापुर में गंगा नदी में खतरे का निशान 77.774 मीटर पर है, सन 1978 में बाढ़ का पानी बढ़ते हुए 80.34 मीटर तक पहुंच गया था,