मिर्जापुर कछवां भटौली पुल पर बाढ़ का पानी भर जाने से पुलिस ने लगाया बैरकेटिंग पुलिस लोगो से दूर रहने की कर रही अपील
मिर्जापुर थाना कछवां क्षेत्र के बरैनी वाया भटौली पक्का पुल मार्ग पर बाढ़ का पानी भर जाने से पुलिस ने बैरकेटिंग लगाकर रास्ते को बन्द कर दिया है, लेकिन क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में छोटे छोटे बच्चों को लेकर बाढ़ दिखाने वहा पहुंच रहे है, जिसको देखते हुए, सीओ सदर अमर बहादुर लगातार लाउडस्पीकर से एलाउंस करते हुए, लोगो से दूर रहने की अपील करते नजर आए, दरसल बरैनी वाया भटौली पक्का पुल एप्रोच मार्ग को गंगा में ही मिट्टी से पाट कर सड़क का निर्माण किया गया है, बाढ़ की वजह से पानी नीचे लगा हुआ है, जिससे कटान होने की संभावना हो सकती है, जिसे लेकर पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रही है, लगातार लोगो से हटने की अपील कर रही है,