मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने चुनार तहसील में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो का किया निरीक्षण
मिर्ज़ापुर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आज चुनार तहसील क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा करते हुए, ग्राम बेला में राहत कार्यों का निरीक्षण किया, बेला गांव से बगही की तरफ जाने वाले मार्ग में पानी भरने से बगही सहित 12 ग्राम सभाओं के लोग अपने घरों में कैद है, इन लोगो को मिलने वाले लंच पैकेट, ड्राई फूड, मेडिकल एवं पशुओं के लिए चारा, दवा आदि के बारे में जानकारी ली, मण्डलायुक्त ने कहा बाढ़ का पानी उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में फसल क्षति का व्यापक सर्वे करा किसानों के नष्ट फसलों के संबंध में बीमा कंपनियों से तत्काल समन्वय स्थापित कर किसानों के फसल क्षति का समुचित मुआवजा दिलवाना सुनिश्चित करें,