मिर्ज़ापुर चुनार क्षेत्र में घर के सामने आये बाढ़ के पानी भरे गढ्ढे में डूबने से ससुराल आये व्यक्ति की मौत
मिर्ज़ापुर थाना चुनार क्षेत्र के सक्तेशगढ़ चौकी बलुआ बजाहुर गांव में घर के सामने गढ्ढे में बाढ़ के भरे पानी में फिसल कर गिर उसमे डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, घटना बीती रात 08 बजे के आसपास की है, जौगढ क्षेत्र का युवक अपने ससुराल चुनार क्षेत्र के सक्तेशगढ़ चौकी बलुआ बजाहुर गांव में पत्नी की बिदाई कराने के लिए आया था, बीती रात पास ही में शौच के लिए गया था, पानी भरे गढ्ढे के पास पैर फिसलने से वह उसमे गिर गया, तौलन पुत्र ललन की डूबने से मौत हो गई, ग्रामीणों की मदद उसके शव को गढ्ढे से बाहर निकाला गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही पूरी की ,